लैव्यव्यवस्था 26:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 तो मैं तुम्हारे लिए वक्त पर बारिश कराऊँगा+ और देश की ज़मीन पैदावार देगी+ और मैदान के पेड़ फल दिया करेंगे। भजन 67:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 धरती अपनी उपज देगी,+परमेश्वर, हमारा परमेश्वर हमें आशीष देगा।+ यशायाह 25:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 इस पहाड़ पर+ सेनाओं का परमेश्वर यहोवा,देश-देश के सब लोगों के लिए ऐसी दावत रखेगा,जहाँ चिकना-चिकना खाना होगा,+उम्दा किस्म की दाख-मदिरा मिलेगी,ऐसा चिकना खाना जिसमें गूदेवाली हड्डियाँ परोसी जाएँगी,ऐसी बेहतरीन दाख-मदिरा जो छनी हुई होगी। यशायाह 30:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 परमेश्वर तेरे लगाए बीजों को सींचने के लिए बारिश लाएगा।+ तेरे खेतों में खूब फसल होगी और भरपूर उपज पैदा होगी।+ उस दिन तेरे मवेशी बड़े-बड़े चरागाह में चरेंगे।+
4 तो मैं तुम्हारे लिए वक्त पर बारिश कराऊँगा+ और देश की ज़मीन पैदावार देगी+ और मैदान के पेड़ फल दिया करेंगे।
6 इस पहाड़ पर+ सेनाओं का परमेश्वर यहोवा,देश-देश के सब लोगों के लिए ऐसी दावत रखेगा,जहाँ चिकना-चिकना खाना होगा,+उम्दा किस्म की दाख-मदिरा मिलेगी,ऐसा चिकना खाना जिसमें गूदेवाली हड्डियाँ परोसी जाएँगी,ऐसी बेहतरीन दाख-मदिरा जो छनी हुई होगी।
23 परमेश्वर तेरे लगाए बीजों को सींचने के लिए बारिश लाएगा।+ तेरे खेतों में खूब फसल होगी और भरपूर उपज पैदा होगी।+ उस दिन तेरे मवेशी बड़े-बड़े चरागाह में चरेंगे।+