भजन 72:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 धरती पर बहुतायत में अनाज होगा,+पहाड़ों की चोटियों पर अनाज की भरमार होगी। राजा की फसल लबानोन के पेड़ों की तरह भरपूर होगी,+शहरों के लोग ज़मीन की घास की तरह खूब बढ़ेंगे।+ भजन 85:11, 12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 धरती से वफादारी के अंकुर फूटेंगेऔर आसमान से नेकी चमकेगी।+ 12 बेशक, यहोवा हमें अच्छी चीज़ें* देगा,+हमारी ज़मीन अपनी उपज देगी।+ यिर्मयाह 31:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 वे आएँगे और सिय्योन की चोटी पर खुशी से जयजयकार करेंगे,+उनके चेहरे दमक उठेंगे क्योंकि यहोवा उनके साथ भलाई करेगा,*उन्हें अनाज, नयी दाख-मदिरा+ और तेल देगा,उनकी भेड़-बकरियों और मवेशियों के बहुत-से बच्चे होंगे।+ वे अच्छी तरह सिंचे हुए बाग की तरह होंगे+और फिर कभी कमज़ोर नहीं होंगे।”+
16 धरती पर बहुतायत में अनाज होगा,+पहाड़ों की चोटियों पर अनाज की भरमार होगी। राजा की फसल लबानोन के पेड़ों की तरह भरपूर होगी,+शहरों के लोग ज़मीन की घास की तरह खूब बढ़ेंगे।+
11 धरती से वफादारी के अंकुर फूटेंगेऔर आसमान से नेकी चमकेगी।+ 12 बेशक, यहोवा हमें अच्छी चीज़ें* देगा,+हमारी ज़मीन अपनी उपज देगी।+
12 वे आएँगे और सिय्योन की चोटी पर खुशी से जयजयकार करेंगे,+उनके चेहरे दमक उठेंगे क्योंकि यहोवा उनके साथ भलाई करेगा,*उन्हें अनाज, नयी दाख-मदिरा+ और तेल देगा,उनकी भेड़-बकरियों और मवेशियों के बहुत-से बच्चे होंगे।+ वे अच्छी तरह सिंचे हुए बाग की तरह होंगे+और फिर कभी कमज़ोर नहीं होंगे।”+