-
यशायाह 2:2, 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 आखिरी दिनों में,
यहोवा के भवन का पर्वत,
सब पहाड़ों के ऊपर बुलंद किया जाएगा+
और सभी पहाड़ियों से ऊँचा किया जाएगा।
राष्ट्रों के लोग धारा के समान उसकी ओर आएँगे,+
3 देश-देश के लोग आएँगे और कहेंगे,
“आओ हम यहोवा के पर्वत पर चढ़ें,
याकूब के परमेश्वर के भवन की ओर जाएँ।+
वह हमें अपने मार्ग सिखाएगा
और हम उसकी राहों पर चलेंगे।”+
-
-
प्रकाशितवाक्य 7:9, 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 इसके बाद देखो मैंने क्या देखा! सब राष्ट्रों और गोत्रों और जातियों और भाषाओं* में से निकली एक बड़ी भीड़, जिसे कोई आदमी गिन नहीं सकता,+ राजगद्दी के सामने और उस मेम्ने के सामने सफेद चोगे पहने+ और हाथों में खजूर की डालियाँ लिए खड़ी है।+ 10 और यह भीड़ ज़ोरदार आवाज़ में बार-बार पुकारकर कहती है, “हम अपने उद्धार के लिए अपने परमेश्वर का जो राजगद्दी पर बैठा है+ और मेम्ने+ का एहसान मानते हैं।”
-