-
मीका 4:1-3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 आखिरी दिनों में,
यहोवा के भवन का पर्वत,+
सब पहाड़ों के ऊपर बुलंद किया जाएगा
और सभी पहाड़ियों से ऊँचा किया जाएगा।
देश-देश के लोग धारा के समान उसकी ओर आएँगे,+
2 बहुत-से राष्ट्र आएँगे और कहेंगे,
“आओ हम यहोवा के पर्वत पर चढ़ें,
याकूब के परमेश्वर के भवन की ओर जाएँ।+
वह हमें अपने मार्ग सिखाएगा
और हम उसकी राहों पर चलेंगे।”
क्योंकि सिय्योन से कानून* दिया जाएगा
और यरूशलेम से यहोवा का वचन।
वे अपनी तलवारें पीटकर हल के फाल
और अपने भालों को हँसिया बनाएँगे।+
एक देश दूसरे देश पर फिर तलवार नहीं चलाएगा
और न लोग फिर कभी युद्ध करना सीखेंगे।+
-