-
दानियेल 2:35पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
35 तब लोहा, मिट्टी, ताँबा, चाँदी और सोना, सब चूर-चूर हो गए और उस भूसी की तरह बन गए जो गरमियों में खलिहान में होती है। और हवा उन्हें ऐसे उड़ा ले गयी कि कहीं भी उनका नामो-निशान नहीं मिला। मगर वह पत्थर, जिसने मूरत को तोड़ दिया था, एक बड़ा पहाड़ बन गया जिससे पूरी धरती भर गयी।
-
-
जकरयाह 9:10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 मैं एप्रैम से युद्ध-रथों
और यरूशलेम से घोड़ों को ले लूँगा।
युद्ध के धनुष छीन लिए जाएँगे।
-