20 सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, ‘ऐसा समय आनेवाला है जब देश-देश के लोग और कई शहरों के निवासी आएँगे। 21 और एक शहर के निवासी दूसरे शहर के निवासियों से जाकर कहेंगे, “आओ, यहोवा से दया की भीख माँगने चलें। आओ, सेनाओं के परमेश्वर यहोवा की खोज करें। हम तो जा रहे हैं!”+