अय्यूब 17:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 दुख के मारे मेरी आँखें बुझी-बुझी-सी हैं,+मेरा अंग-अंग घुलता जा रहा है। भजन 42:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 दिन-रात मेरे आँसू ही मेरा खाना हैं,सारा दिन लोग मुझे ताने मारते हैं: “कहाँ गया तेरा परमेश्वर?”+ विलापगीत 3:49 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 49 मेरी आँखें रुकने का नाम नहीं लेंगी, तब तक बहती रहेंगी,+