नीतिवचन 24:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 अगर तू कहे, “मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता,” तो क्या दिलों* का जाँचनेवाला यह भाँप न लेगा?+ तुझ पर नज़र रखनेवाला सब जानता है,वह हरेक को उसके कामों का फल देगा।+ इब्रानियों 4:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 सृष्टि में ऐसी एक भी चीज़ नहीं जो परमेश्वर की नज़र से छिपी हो+ बल्कि हमें जिसको हिसाब देना है उसकी आँखों के सामने सारी चीज़ें खुली और बेपरदा हैं।+
12 अगर तू कहे, “मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता,” तो क्या दिलों* का जाँचनेवाला यह भाँप न लेगा?+ तुझ पर नज़र रखनेवाला सब जानता है,वह हरेक को उसके कामों का फल देगा।+
13 सृष्टि में ऐसी एक भी चीज़ नहीं जो परमेश्वर की नज़र से छिपी हो+ बल्कि हमें जिसको हिसाब देना है उसकी आँखों के सामने सारी चीज़ें खुली और बेपरदा हैं।+