भजन 62:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 हे यहोवा, अटल प्यार भी तेरा है,+क्योंकि तू हरेक को उसके कामों के मुताबिक फल देता है।+ मत्ती 16:27 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 27 क्योंकि यह तय है कि इंसान का बेटा अपने पिता से महिमा पाकर अपने स्वर्गदूतों के साथ आएगा। तब वह हरेक को उसके चालचलन के मुताबिक बदला देगा।+ रोमियों 2:5, 6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 मगर तू ढीठ हो चुका है और तेरा दिल पश्चाताप करने को तैयार नहीं। इस तरह तू परमेश्वर के क्रोध के उस दिन के लिए क्रोध जमा कर रहा है, जब वह अपने नेक स्तरों के मुताबिक न्याय करेगा।+ 6 वह हरेक को उसके कामों के हिसाब से बदला देगा।+
27 क्योंकि यह तय है कि इंसान का बेटा अपने पिता से महिमा पाकर अपने स्वर्गदूतों के साथ आएगा। तब वह हरेक को उसके चालचलन के मुताबिक बदला देगा।+
5 मगर तू ढीठ हो चुका है और तेरा दिल पश्चाताप करने को तैयार नहीं। इस तरह तू परमेश्वर के क्रोध के उस दिन के लिए क्रोध जमा कर रहा है, जब वह अपने नेक स्तरों के मुताबिक न्याय करेगा।+ 6 वह हरेक को उसके कामों के हिसाब से बदला देगा।+