भजन 10:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 दुष्ट अपनी हेकड़ी की वजह से परमेश्वर की खोज नहीं करता,वह मन में यही कहता है, “कोई परमेश्वर नहीं।”+ भजन 10:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 दुष्ट मन में कहता है, “परमेश्वर भूल गया है।+ उसने अपना मुँह फेर लिया है। वह कभी ध्यान नहीं देता।”+ भजन 73:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 क्योंकि जब मैंने दुष्टों को चैन से जीते देखा,तो मैं उन मगरूरों* से जलने लगा था।+ भजन 73:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 वे कहते हैं, “क्या परमेश्वर यह सब जानता है?+ क्या परम-प्रधान परमेश्वर को वाकई इसकी जानकारी है?” यशायाह 29:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 धिक्कार है उन पर, जो यहोवा से अपनी योजनाएँ छिपाने के लिए क्या-कुछ नहीं करते।+ वे अँधेरी जगहों में छिपकर काम करते हैंऔर कहते हैं, “हमें कौन देख रहा है? किसे पता हम क्या कर रहे हैं?”+
4 दुष्ट अपनी हेकड़ी की वजह से परमेश्वर की खोज नहीं करता,वह मन में यही कहता है, “कोई परमेश्वर नहीं।”+
11 दुष्ट मन में कहता है, “परमेश्वर भूल गया है।+ उसने अपना मुँह फेर लिया है। वह कभी ध्यान नहीं देता।”+
15 धिक्कार है उन पर, जो यहोवा से अपनी योजनाएँ छिपाने के लिए क्या-कुछ नहीं करते।+ वे अँधेरी जगहों में छिपकर काम करते हैंऔर कहते हैं, “हमें कौन देख रहा है? किसे पता हम क्या कर रहे हैं?”+