भजन 25:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 यहोवा भला और सीधा-सच्चा है।+ इसलिए वह पापियों को जीने की राह सिखाता है।+ यशायाह 28:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 परमेश्वर इंसान को सही राह पर चलना सिखाता है,*उसका परमेश्वर उसे हिदायतें देता है।+ यूहन्ना 6:45 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 45 भविष्यवक्ताओं ने लिखा है, ‘वे सब यहोवा* के सिखाए हुए होंगे।’+ हर कोई जिसने पिता से सुना है और सीखा है, वह मेरे पास आता है।
45 भविष्यवक्ताओं ने लिखा है, ‘वे सब यहोवा* के सिखाए हुए होंगे।’+ हर कोई जिसने पिता से सुना है और सीखा है, वह मेरे पास आता है।