भजन 92:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 यह ऐलान करते रहेंगे कि यहोवा सीधा-सच्चा है। वह मेरी चट्टान है+ जिसमें कोई बुराई नहीं। भजन 119:68 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 68 तू भला है,+ तेरे काम भले हैं। तू मुझे अपने नियम सिखा।+ भजन 145:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 यहोवा सबके साथ भला करता है,+उसकी दया उसके सब कामों में दिखायी देती है। प्रेषितों 14:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 फिर भी वह भलाई करता रहा और इस तरह अपने बारे में गवाही देता रहा।+ वह तुम्हें आकाश से बरसात और अच्छी पैदावार के मौसम देता रहा+ और तुम्हें जी-भरकर खाना देता रहा और तुम्हारे दिलों को आनंद से भरता रहा।”+
17 फिर भी वह भलाई करता रहा और इस तरह अपने बारे में गवाही देता रहा।+ वह तुम्हें आकाश से बरसात और अच्छी पैदावार के मौसम देता रहा+ और तुम्हें जी-भरकर खाना देता रहा और तुम्हारे दिलों को आनंद से भरता रहा।”+