भजन 147:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 जो आसमान को बादलों से ढाँपता है,धरती पर पानी बरसाता है,+पहाड़ों पर घास उगाता है।+ यिर्मयाह 5:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 ये कभी अपने मन में नहीं कहते, “आओ, हम अपने परमेश्वर यहोवा का डर मानें,जो वक्त पर हमें बारिश देता है,पतझड़ और वसंत की बारिश देता है,जो हमारे लिए कटाई के तय हफ्तों की हिफाज़त करता है।”+ मत्ती 5:45 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 45 इस तरह तुम साबित करो कि तुम स्वर्ग में रहनेवाले अपने पिता के बेटे हो+ क्योंकि वह अच्छे और बुरे दोनों पर अपना सूरज चमकाता है और नेक और दुष्ट दोनों पर बारिश बरसाता है।+
24 ये कभी अपने मन में नहीं कहते, “आओ, हम अपने परमेश्वर यहोवा का डर मानें,जो वक्त पर हमें बारिश देता है,पतझड़ और वसंत की बारिश देता है,जो हमारे लिए कटाई के तय हफ्तों की हिफाज़त करता है।”+
45 इस तरह तुम साबित करो कि तुम स्वर्ग में रहनेवाले अपने पिता के बेटे हो+ क्योंकि वह अच्छे और बुरे दोनों पर अपना सूरज चमकाता है और नेक और दुष्ट दोनों पर बारिश बरसाता है।+