1 राजा 18:45 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 45 इस बीच आसमान काले बादलों से ढक गया, तेज़ हवाएँ चलने लगीं और मूसलाधार बारिश होने लगी।+ अहाब रथ पर सवार होकर यिजरेल की तरफ भागता गया।+ यिर्मयाह 14:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 क्या राष्ट्रों की एक भी निकम्मी मूरत पानी बरसा सकती है? क्या आसमान अपने आप बौछार कर सकता है? हे हमारे परमेश्वर यहोवा, क्या सिर्फ तू ही नहीं जो ऐसा कर सकता है?+ हमने तुझ पर आशा रखी है,क्योंकि सिर्फ तूने ये सारे काम किए हैं। मत्ती 5:45 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 45 इस तरह तुम साबित करो कि तुम स्वर्ग में रहनेवाले अपने पिता के बेटे हो+ क्योंकि वह अच्छे और बुरे दोनों पर अपना सूरज चमकाता है और नेक और दुष्ट दोनों पर बारिश बरसाता है।+
45 इस बीच आसमान काले बादलों से ढक गया, तेज़ हवाएँ चलने लगीं और मूसलाधार बारिश होने लगी।+ अहाब रथ पर सवार होकर यिजरेल की तरफ भागता गया।+
22 क्या राष्ट्रों की एक भी निकम्मी मूरत पानी बरसा सकती है? क्या आसमान अपने आप बौछार कर सकता है? हे हमारे परमेश्वर यहोवा, क्या सिर्फ तू ही नहीं जो ऐसा कर सकता है?+ हमने तुझ पर आशा रखी है,क्योंकि सिर्फ तूने ये सारे काम किए हैं।
45 इस तरह तुम साबित करो कि तुम स्वर्ग में रहनेवाले अपने पिता के बेटे हो+ क्योंकि वह अच्छे और बुरे दोनों पर अपना सूरज चमकाता है और नेक और दुष्ट दोनों पर बारिश बरसाता है।+