10 इसके अलावा, तुम खुशी के मौकों पर+ भी तुरहियाँ फूँकना। त्योहारों में+ और हर महीने की शुरूआत में जब तुम होम-बलियाँ और शांति-बलियाँ चढ़ाओगे+ तो तुरहियाँ फूँकना। इससे तुम्हारा परमेश्वर तुम्हें याद करेगा। मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ।”+
28 सभी इसराएली नरसिंगे और तुरही फूँकते हुए,+ झाँझ और तारोंवाले बाजे और सुरमंडल ज़ोर-ज़ोर से बजाते हुए और जयजयकार करते हुए यहोवा के करार का संदूक ला रहे थे।+
27 फिर हिजकियाह ने आदेश दिया कि वेदी पर होम-बलि चढ़ायी जाए।+ जब होम-बलि चढ़ाना शुरू हुआ, तो यहोवा के लिए गीत गाया जाने लगा और इसराएल के राजा दाविद के बनाए साज़ों की धुन पर तुरहियाँ फूँकी जाने लगीं।