भजन 90:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 इससे पहले कि पहाड़ पैदा हुए,या तू पृथ्वी और उपजाऊ ज़मीन को वजूद में लाया,*+ तू ही परमेश्वर था।हाँ, तू हमेशा से परमेश्वर रहा है और हमेशा रहेगा।+ हबक्कूक 1:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 हे यहोवा, तू हमेशा से वजूद में है,+हे मेरे परमेश्वर, मेरे पवित्र परमेश्वर, तू कभी नहीं मरता।*+ हे यहोवा, अपना फैसला सुनाने के लिए तूने उन्हें ठहराया है,हे मेरी चट्टान,+ हमें सज़ा देने* के लिए तूने उन्हें चुना है।+ प्रकाशितवाक्य 1:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 यहोवा* परमेश्वर, “जो था, जो है और जो आ रहा है और जो सर्वशक्तिमान है”+ वह कहता है, “मैं ही शुरूआत हूँ और मैं ही अंत हूँ।”*+
2 इससे पहले कि पहाड़ पैदा हुए,या तू पृथ्वी और उपजाऊ ज़मीन को वजूद में लाया,*+ तू ही परमेश्वर था।हाँ, तू हमेशा से परमेश्वर रहा है और हमेशा रहेगा।+
12 हे यहोवा, तू हमेशा से वजूद में है,+हे मेरे परमेश्वर, मेरे पवित्र परमेश्वर, तू कभी नहीं मरता।*+ हे यहोवा, अपना फैसला सुनाने के लिए तूने उन्हें ठहराया है,हे मेरी चट्टान,+ हमें सज़ा देने* के लिए तूने उन्हें चुना है।+
8 यहोवा* परमेश्वर, “जो था, जो है और जो आ रहा है और जो सर्वशक्तिमान है”+ वह कहता है, “मैं ही शुरूआत हूँ और मैं ही अंत हूँ।”*+