उत्पत्ति 1:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 परमेश्वर ने उजाले को दिन कहा और अँधेरे को रात।+ फिर शाम हुई और सुबह हुई। इस तरह पहला दिन पूरा हुआ। भजन 74:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 दिन पर भी तेरा अधिकार है और रात पर भी। तूने ज्योति बनायी, हाँ, सूरज की रचना की।+ यशायाह 45:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 मैं ही रौशनी और अंधकार का रचनेवाला हूँ,+मैं ही शांति देनेवाला+ और विपत्ति का लानेवाला हूँ,+मैं यहोवा ही यह सब करता हूँ।
5 परमेश्वर ने उजाले को दिन कहा और अँधेरे को रात।+ फिर शाम हुई और सुबह हुई। इस तरह पहला दिन पूरा हुआ।
7 मैं ही रौशनी और अंधकार का रचनेवाला हूँ,+मैं ही शांति देनेवाला+ और विपत्ति का लानेवाला हूँ,+मैं यहोवा ही यह सब करता हूँ।