-
व्यवस्थाविवरण 7:18, 19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
18 मगर तुम उनसे बिलकुल मत डरना।+ तुम हमेशा याद रखना, तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने फिरौन और पूरे मिस्र का क्या किया था।+ 19 तुमने खुद अपनी आँखों से देखा कि तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने कैसे मिस्र को कड़ी-से-कड़ी सज़ा दी, वहाँ चिन्ह और चमत्कार किए+ और अपना शक्तिशाली हाथ बढ़ाकर तुम्हें वहाँ से बाहर निकाला।+ इन सब जातियों के साथ भी तुम्हारा परमेश्वर यहोवा ऐसा ही करेगा जिनसे तुम डरते हो।+
-