-
होशे 5:14, 15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 मैं एप्रैम के लिए एक जवान शेर जैसा
और यहूदा के घराने के लिए एक ताकतवर शेर जैसा बनूँगा।
मैं खुद उनकी बोटी-बोटी कर दूँगा,+
मैं उन्हें उठा ले जाऊँगा और कोई उन्हें मेरे पंजे से नहीं छुड़ाएगा।+
15 मैं अपनी जगह लौट जाऊँगा और तब तक वहाँ रहूँगा जब तक कि वे अपने पाप का अंजाम नहीं भुगतते,
फिर वे मेरी मंज़ूरी पाना चाहेंगे।+
जब वे संकट में होंगे तो मेरी खोज करेंगे।”+
-