-
यहोशू 4:5-7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 उसने उनसे कहा, “तुम अपने परमेश्वर यहोवा के संदूक के आगे यरदन के बीच में जाओ। और इसराएल के हर गोत्र की गिनती के हिसाब से एक पत्थर अपने कंधे पर उठाकर ले जाओ। 6 ये पत्थर तुम्हें याद दिलाएँगे कि परमेश्वर ने तुम्हारे लिए क्या किया था। आगे चलकर जब तुम्हारे बेटे तुमसे पूछें, ‘ये पत्थर यहाँ क्यों हैं?’+ 7 तो उनसे कहना, ‘जब यहोवा के करार का संदूक यरदन के पार ले जाया गया, तो उसके आगे यरदन का पानी बहना बंद हो गया था।+ ये पत्थर यहाँ इसलिए खड़े किए गए हैं कि इसराएल के लोगों को हमेशा इस घटना की याद दिलाएँ।’”+
-