14 अगर भविष्य में कभी तुम्हारे बेटे तुमसे पूछें, ‘हम ऐसा क्यों करते हैं?’ तो तुम उनसे कहना, ‘यहोवा ने अपने शक्तिशाली हाथ से हमें गुलामी के घर, मिस्र से बाहर निकाला था।+
20 भविष्य में जब तुम्हारे बेटे तुमसे पूछेंगे, ‘हमारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हें ये कायदे-कानून और न्याय-सिद्धांत और याद दिलाने के लिए हिदायतें क्यों दी हैं?’ 21 तो तुम उनसे कहना, ‘हम मिस्र में फिरौन के गुलाम थे, मगर यहोवा अपने शक्तिशाली हाथ से हमें मिस्र से निकाल लाया।