-
व्यवस्थाविवरण 6:21पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
21 तो तुम उनसे कहना, ‘हम मिस्र में फिरौन के गुलाम थे, मगर यहोवा अपने शक्तिशाली हाथ से हमें मिस्र से निकाल लाया।
-
-
यहोशू 4:6, 7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 ये पत्थर तुम्हें याद दिलाएँगे कि परमेश्वर ने तुम्हारे लिए क्या किया था। आगे चलकर जब तुम्हारे बेटे तुमसे पूछें, ‘ये पत्थर यहाँ क्यों हैं?’+ 7 तो उनसे कहना, ‘जब यहोवा के करार का संदूक यरदन के पार ले जाया गया, तो उसके आगे यरदन का पानी बहना बंद हो गया था।+ ये पत्थर यहाँ इसलिए खड़े किए गए हैं कि इसराएल के लोगों को हमेशा इस घटना की याद दिलाएँ।’”+
-