व्यवस्थाविवरण 32:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 वह चट्टान है, उसका काम खरा* है,+क्योंकि वह जो कुछ करता है न्याय के मुताबिक करता है।+ वह विश्वासयोग्य परमेश्वर है+ जो कभी अन्याय नहीं करता,+वह नेक और सीधा-सच्चा है।+ दानियेल 4:37 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 37 अब मैं नबूकदनेस्सर स्वर्ग के राजा की तारीफ और बड़ाई करता हूँ, उसकी महिमा करता हूँ+ क्योंकि उसके सभी काम सच्चाई के मुताबिक हैं और उसकी राहें न्याय के मुताबिक हैं+ और जो घमंड करते हैं उन्हें वह नीचा कर सकता है।”+ प्रकाशितवाक्य 15:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 वे परमेश्वर के दास मूसा का और मेम्ने+ का यह गीत गा रहे थे:+ “हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर यहोवा,*+ तेरे काम कितने महान और लाजवाब हैं।+ हे युग-युग के राजा,+ तेरी राहें कितनी नेक और सच्ची हैं।+
4 वह चट्टान है, उसका काम खरा* है,+क्योंकि वह जो कुछ करता है न्याय के मुताबिक करता है।+ वह विश्वासयोग्य परमेश्वर है+ जो कभी अन्याय नहीं करता,+वह नेक और सीधा-सच्चा है।+
37 अब मैं नबूकदनेस्सर स्वर्ग के राजा की तारीफ और बड़ाई करता हूँ, उसकी महिमा करता हूँ+ क्योंकि उसके सभी काम सच्चाई के मुताबिक हैं और उसकी राहें न्याय के मुताबिक हैं+ और जो घमंड करते हैं उन्हें वह नीचा कर सकता है।”+
3 वे परमेश्वर के दास मूसा का और मेम्ने+ का यह गीत गा रहे थे:+ “हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर यहोवा,*+ तेरे काम कितने महान और लाजवाब हैं।+ हे युग-युग के राजा,+ तेरी राहें कितनी नेक और सच्ची हैं।+