2 मुझे यह बताने में खुशी हो रही है कि परम-प्रधान परमेश्वर ने मुझे क्या-क्या चिन्ह और अजूबे दिखाए हैं। 3 वाकई उसके चिन्ह क्या ही शानदार हैं और उसके अजूबे उसकी लाजवाब ताकत का सबूत देते हैं! उसका राज सदा कायम रहनेवाला राज है और उसका राज पीढ़ी-दर-पीढ़ी बना रहता है।+