भजन 10:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 यहोवा युग-युग का राजा है।+ राष्ट्र धरती से मिट गए हैं।+ भजन 90:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 इससे पहले कि पहाड़ पैदा हुए,या तू पृथ्वी और उपजाऊ ज़मीन को वजूद में लाया,*+ तू ही परमेश्वर था।हाँ, तू हमेशा से परमेश्वर रहा है और हमेशा रहेगा।+ यिर्मयाह 10:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 मगर असल में यहोवा ही परमेश्वर है। वह जीवित परमेश्वर+ और युग-युग का राजा है।+ उसकी जलजलाहट से धरती काँप उठेगी,+उसके क्रोध के आगे कोई भी राष्ट्र टिक नहीं पाएगा।
2 इससे पहले कि पहाड़ पैदा हुए,या तू पृथ्वी और उपजाऊ ज़मीन को वजूद में लाया,*+ तू ही परमेश्वर था।हाँ, तू हमेशा से परमेश्वर रहा है और हमेशा रहेगा।+
10 मगर असल में यहोवा ही परमेश्वर है। वह जीवित परमेश्वर+ और युग-युग का राजा है।+ उसकी जलजलाहट से धरती काँप उठेगी,+उसके क्रोध के आगे कोई भी राष्ट्र टिक नहीं पाएगा।