7तब किरयत-यारीम के आदमी आए और यहोवा का संदूक ले गए। उन्होंने उसे ले जाकर पहाड़ी पर अबीनादाब के घर+ में रखा और उसके बेटे एलिआज़र को यहोवा के संदूक की रखवाली के लिए पवित्र ठहराया।
6 दाविद और पूरा इसराएल बाला+ यानी किरयत-यारीम गए जो यहूदा में है ताकि वहाँ से सच्चे परमेश्वर यहोवा का संदूक ले आएँ, जो करूबों पर* विराजमान है।+ उसी संदूक के सामने लोग उसका नाम पुकारते हैं।