3 रास्ते में उन्हें पत्थरों से बनी भेड़शालाएँ मिलीं और वहीं एक गुफा थी। शाऊल गुफा के अंदर हलका होने* गया। उसी गुफा के बिलकुल कोने में दाविद और उसके आदमी छिपे बैठे थे।+
32 और किस किसका नाम गिनवाऊँ? अगर मैं गिदोन,+ बाराक,+ शिमशोन,+ यिप्तह,+ दाविद,+ साथ ही शमूएल+ और दूसरे भविष्यवक्ताओं के बारे में बताऊँ तो समय कम पड़ जाएगा।