लूका 22:44 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 44 उसका मन दुख और चिंता से ऐसा छलनी हो गया कि वह और ज़्यादा गिड़गिड़ाकर प्रार्थना करता रहा+ और उसका पसीना खून की बूँदें बनकर ज़मीन पर गिर रहा था। यूहन्ना 12:27 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 27 अब मैं और क्या कहूँ? मेरा जी बेचैन है।+ हे पिता, मुझे इस घड़ी से बचा ले!+ मगर मैं इसीलिए तो इस घड़ी तक पहुँचा हूँ।
44 उसका मन दुख और चिंता से ऐसा छलनी हो गया कि वह और ज़्यादा गिड़गिड़ाकर प्रार्थना करता रहा+ और उसका पसीना खून की बूँदें बनकर ज़मीन पर गिर रहा था।
27 अब मैं और क्या कहूँ? मेरा जी बेचैन है।+ हे पिता, मुझे इस घड़ी से बचा ले!+ मगर मैं इसीलिए तो इस घड़ी तक पहुँचा हूँ।