यशायाह 53:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 इसलिए मैं उसे बहुतों के साथ हिस्सा दूँगा,वह शूरवीरों के साथ लूट का माल बाँटेगा,क्योंकि उसने अपनी जान कुरबान कर दी,*+वह अपराधियों में गिना गया,+वह बहुतों का पाप उठा ले गया+और अपराधियों की खातिर उसने बिनती की।+ 1 कुरिंथियों 15:3, 4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 इसलिए कि जो बातें मुझे सिखायी गयी थीं और जो मैंने तुम तक पहुँचायी हैं, उनमें सबसे ज़रूरी यह है कि जैसा शास्त्र में लिखा है, मसीह हमारे पापों के लिए मरा+ 4 और उसे दफनाया गया।+ और जैसा शास्त्र में लिखा था+ उसे तीसरे दिन+ ज़िंदा किया गया।+
12 इसलिए मैं उसे बहुतों के साथ हिस्सा दूँगा,वह शूरवीरों के साथ लूट का माल बाँटेगा,क्योंकि उसने अपनी जान कुरबान कर दी,*+वह अपराधियों में गिना गया,+वह बहुतों का पाप उठा ले गया+और अपराधियों की खातिर उसने बिनती की।+
3 इसलिए कि जो बातें मुझे सिखायी गयी थीं और जो मैंने तुम तक पहुँचायी हैं, उनमें सबसे ज़रूरी यह है कि जैसा शास्त्र में लिखा है, मसीह हमारे पापों के लिए मरा+ 4 और उसे दफनाया गया।+ और जैसा शास्त्र में लिखा था+ उसे तीसरे दिन+ ज़िंदा किया गया।+