1 शमूएल 16:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 तब शमूएल ने तेल-भरा सींग+ लेकर उस लड़के के भाइयों के सामने उसका अभिषेक किया। उस दिन से यहोवा की पवित्र शक्ति दाविद पर काम करने लगी।+ बाद में शमूएल उठा और रामाह+ लौट गया। 2 शमूएल 22:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 मेरा परमेश्वर मेरी चट्टान है+ जिसकी मैं पनाह लेता हूँ,वह मेरी ढाल+ और मेरा उद्धार* का सींग* है, मेरा ऊँचा गढ़ है,+वह मेरे लिए ऐसी जगह है जहाँ मैं भागकर जा सकता हूँ,+ वह मेरा उद्धारकर्ता है।+तू ही मुझे ज़ुल्म से बचाता है। भजन 20:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 अब मैं जान गया हूँ कि यहोवा अपने अभिषिक्त जन को बचाता है।+ अपने पवित्र स्वर्ग से उसकी प्रार्थना का जवाब देता है,अपने शक्तिशाली दाएँ हाथ से उसका उद्धार करता है।*+
13 तब शमूएल ने तेल-भरा सींग+ लेकर उस लड़के के भाइयों के सामने उसका अभिषेक किया। उस दिन से यहोवा की पवित्र शक्ति दाविद पर काम करने लगी।+ बाद में शमूएल उठा और रामाह+ लौट गया।
3 मेरा परमेश्वर मेरी चट्टान है+ जिसकी मैं पनाह लेता हूँ,वह मेरी ढाल+ और मेरा उद्धार* का सींग* है, मेरा ऊँचा गढ़ है,+वह मेरे लिए ऐसी जगह है जहाँ मैं भागकर जा सकता हूँ,+ वह मेरा उद्धारकर्ता है।+तू ही मुझे ज़ुल्म से बचाता है।
6 अब मैं जान गया हूँ कि यहोवा अपने अभिषिक्त जन को बचाता है।+ अपने पवित्र स्वर्ग से उसकी प्रार्थना का जवाब देता है,अपने शक्तिशाली दाएँ हाथ से उसका उद्धार करता है।*+