भजन 65:2, 3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 हे प्रार्थना के सुननेवाले, सब किस्म के लोग तेरे पास आएँगे।+ 3 मैं अपने गुनाहों का दोष सह नहीं पा रहा हूँ,+मगर तू हमारे अपराधों को ढाँप देता है।+ भजन 69:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 मगर हे यहोवा, तू सही वक्त पर मेरी प्रार्थना कबूल करना।+ हे परमेश्वर, तू अटल प्यार से भरपूर है और सच्चा उद्धारकर्ता है,इसलिए मेरी प्रार्थना का जवाब दे।+ यशायाह 55:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 जब तक यहोवा मिल सकता है उसकी खोज करते रहो,+ जब तक वह करीब है उसे पुकारते रहो।+
2 हे प्रार्थना के सुननेवाले, सब किस्म के लोग तेरे पास आएँगे।+ 3 मैं अपने गुनाहों का दोष सह नहीं पा रहा हूँ,+मगर तू हमारे अपराधों को ढाँप देता है।+
13 मगर हे यहोवा, तू सही वक्त पर मेरी प्रार्थना कबूल करना।+ हे परमेश्वर, तू अटल प्यार से भरपूर है और सच्चा उद्धारकर्ता है,इसलिए मेरी प्रार्थना का जवाब दे।+