2 शमूएल 16:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 क्या पता यहोवा मेरा दुख देखे+ और आज मुझे जो शाप दिया जा रहा है, उसके बदले यहोवा मेरे साथ फिर से भलाई करे।”+ भजन 123:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 जैसे दासों की आँखें अपने मालिक के हाथ पर लगी रहती हैं,जैसे एक दासी की आँखें अपनी मालकिन के हाथ पर लगी रहती हैं,वैसे ही हमारी आँखें हमारे परमेश्वर यहोवा पर टिकी रहती हैं,+तब तक जब तक कि वह हम पर कृपा न करे।+
12 क्या पता यहोवा मेरा दुख देखे+ और आज मुझे जो शाप दिया जा रहा है, उसके बदले यहोवा मेरे साथ फिर से भलाई करे।”+
2 जैसे दासों की आँखें अपने मालिक के हाथ पर लगी रहती हैं,जैसे एक दासी की आँखें अपनी मालकिन के हाथ पर लगी रहती हैं,वैसे ही हमारी आँखें हमारे परमेश्वर यहोवा पर टिकी रहती हैं,+तब तक जब तक कि वह हम पर कृपा न करे।+