व्यवस्थाविवरण 4:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 ऐसा कौन-सा बड़ा राष्ट्र है जिसके देवता उसके इतने करीब रहते हैं जितना हमारा परमेश्वर यहोवा हमारे करीब रहता है? हम जब भी उसकी दुहाई देते हैं, वह फौरन हमारी सुनता है।+ भजन 145:18, 19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 यहोवा उन सबके करीब रहता है जो उसे पुकारते हैं,+जो सच्चे दिल* से उसे पुकारते हैं।+ ר [रेश ] 19 वह उन सबकी इच्छा पूरी करता है जो उसका डर मानते हैं,+वह उनकी मदद की पुकार सुनता है और उन्हें छुड़ाता है।+ नहूम 1:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 यहोवा भला है,+ विपत्ति के दिन मज़बूत गढ़ बन जाता है,+ वह उन लोगों को जानता है* जो उसकी पनाह में आते हैं।+
7 ऐसा कौन-सा बड़ा राष्ट्र है जिसके देवता उसके इतने करीब रहते हैं जितना हमारा परमेश्वर यहोवा हमारे करीब रहता है? हम जब भी उसकी दुहाई देते हैं, वह फौरन हमारी सुनता है।+
18 यहोवा उन सबके करीब रहता है जो उसे पुकारते हैं,+जो सच्चे दिल* से उसे पुकारते हैं।+ ר [रेश ] 19 वह उन सबकी इच्छा पूरी करता है जो उसका डर मानते हैं,+वह उनकी मदद की पुकार सुनता है और उन्हें छुड़ाता है।+
7 यहोवा भला है,+ विपत्ति के दिन मज़बूत गढ़ बन जाता है,+ वह उन लोगों को जानता है* जो उसकी पनाह में आते हैं।+