भजन 46:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 46 परमेश्वर हमारी पनाह और ताकत है,+बुरे वक्त में आसानी से मिलनेवाली मदद है।+ भजन 91:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 मैं यहोवा से कहूँगा, “तू मेरी पनाह और मेरा मज़बूत गढ़ है,+मेरा परमेश्वर जिस पर मैं भरोसा करता हूँ।”+ नीतिवचन 18:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 यहोवा का नाम एक मज़बूत मीनार है,+ जिसमें भागकर नेक जन हिफाज़त पाता है।*+ यशायाह 25:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 जब ज़ालिमों का कहर ऐसे टूट पड़ता है,जैसे दीवार पर तेज़ बौछार पड़ती है,तब तू दीन-दुखियों का मज़बूत गढ़ ठहरता है,+मुसीबत की घड़ी में गरीबों का मज़बूत गढ़ बनता है। तू आँधी-तूफान में पनाह है,चिलचिलाती धूप में छाँव है।+
2 मैं यहोवा से कहूँगा, “तू मेरी पनाह और मेरा मज़बूत गढ़ है,+मेरा परमेश्वर जिस पर मैं भरोसा करता हूँ।”+
4 जब ज़ालिमों का कहर ऐसे टूट पड़ता है,जैसे दीवार पर तेज़ बौछार पड़ती है,तब तू दीन-दुखियों का मज़बूत गढ़ ठहरता है,+मुसीबत की घड़ी में गरीबों का मज़बूत गढ़ बनता है। तू आँधी-तूफान में पनाह है,चिलचिलाती धूप में छाँव है।+