यशायाह 58:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 यहोवा हमेशा तुम्हारे आगे-आगे चलेगाऔर सूखे देश में भी तुम्हें तृप्त करेगा,+वह तुम्हारी हड्डियों में जान फूँक देगाऔर तुम सिंचे हुए बाग की तरह हरे-भरे हो जाओगे,+उस सोते की तरह हो जाओगे जो कभी नहीं सूखता।
11 यहोवा हमेशा तुम्हारे आगे-आगे चलेगाऔर सूखे देश में भी तुम्हें तृप्त करेगा,+वह तुम्हारी हड्डियों में जान फूँक देगाऔर तुम सिंचे हुए बाग की तरह हरे-भरे हो जाओगे,+उस सोते की तरह हो जाओगे जो कभी नहीं सूखता।