यशायाह 61:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 जिस तरह धरती फसल उगाती हैऔर बाग बीजों को अंकुरित करता है,उसी तरह सारे जहान का मालिक यहोवा,सब राष्ट्रों के सामने अपनी नेकी+ और तारीफ बढ़ाएगा।+ यिर्मयाह 31:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 वे आएँगे और सिय्योन की चोटी पर खुशी से जयजयकार करेंगे,+उनके चेहरे दमक उठेंगे क्योंकि यहोवा उनके साथ भलाई करेगा,*उन्हें अनाज, नयी दाख-मदिरा+ और तेल देगा,उनकी भेड़-बकरियों और मवेशियों के बहुत-से बच्चे होंगे।+ वे अच्छी तरह सिंचे हुए बाग की तरह होंगे+और फिर कभी कमज़ोर नहीं होंगे।”+
11 जिस तरह धरती फसल उगाती हैऔर बाग बीजों को अंकुरित करता है,उसी तरह सारे जहान का मालिक यहोवा,सब राष्ट्रों के सामने अपनी नेकी+ और तारीफ बढ़ाएगा।+
12 वे आएँगे और सिय्योन की चोटी पर खुशी से जयजयकार करेंगे,+उनके चेहरे दमक उठेंगे क्योंकि यहोवा उनके साथ भलाई करेगा,*उन्हें अनाज, नयी दाख-मदिरा+ और तेल देगा,उनकी भेड़-बकरियों और मवेशियों के बहुत-से बच्चे होंगे।+ वे अच्छी तरह सिंचे हुए बाग की तरह होंगे+और फिर कभी कमज़ोर नहीं होंगे।”+