1 राजा 8:27 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 27 लेकिन क्या परमेश्वर वाकई धरती पर निवास करेगा?+ देख, तू तो आकाश में, हाँ, विशाल आकाश में भी नहीं समा सकता।+ फिर यह भवन क्या है जो मैंने बनाया है, कुछ भी नहीं!+ भजन 104:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 104 मेरा मन यहोवा की तारीफ करे।+ हे यहोवा, मेरे परमेश्वर, तू बहुत महान है।+ तू प्रताप* और वैभव का लिबास पहने हुए है।+ भजन 148:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 वे सब यहोवा के नाम की तारीफ करें,क्योंकि सिर्फ उसी का नाम सबसे ऊँचा और महान है।+ उसका प्रताप धरती और आकाश के ऊपर फैला है।+
27 लेकिन क्या परमेश्वर वाकई धरती पर निवास करेगा?+ देख, तू तो आकाश में, हाँ, विशाल आकाश में भी नहीं समा सकता।+ फिर यह भवन क्या है जो मैंने बनाया है, कुछ भी नहीं!+
104 मेरा मन यहोवा की तारीफ करे।+ हे यहोवा, मेरे परमेश्वर, तू बहुत महान है।+ तू प्रताप* और वैभव का लिबास पहने हुए है।+
13 वे सब यहोवा के नाम की तारीफ करें,क्योंकि सिर्फ उसी का नाम सबसे ऊँचा और महान है।+ उसका प्रताप धरती और आकाश के ऊपर फैला है।+