-
उत्पत्ति 9:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 परमेश्वर ने नूह और उसके बेटों को आशीष दी और उनसे कहा, “फूलो-फलो, गिनती में बढ़ जाओ और धरती को आबाद करो।+ 2 तुम्हारा डर धरती के सभी जानवरों में बना रहेगा। ज़मीन पर चलने-फिरनेवाले सभी जीव-जंतुओं, आसमान में उड़नेवाले सभी पंछियों और समुंदर की सभी मछलियों में तुम्हारा खौफ बना रहेगा। मैं इन सबको तुम्हारे हाथ में सौंपता हूँ।*+
-