भजन 103:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 जैसे एक पिता अपने बच्चों पर दया करता है,वैसे ही यहोवा ने उन पर दया दिखायी है जो उसका डर मानते हैं।+ नीतिवचन 28:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 जो अपने अपराध छिपाए रखता है वह सफल नहीं होगा,+लेकिन जो इन्हें मान लेता है और दोहराता नहीं, उस पर दया की जाएगी।+ यशायाह 43:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 मैं वही हूँ जो अपने नाम की खातिर तेरे अपराध* मिटाता हूँ+और तेरे पाप याद नहीं रखूँगा।+ यशायाह 44:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 मैं तेरे अपराधों और पापों को मिटा दूँगा,उन्हें बादलों से, हाँ, घने बादलों से ढक दूँगा।+ मेरे पास लौट आ कि मैं तुझे छुड़ा लूँ।+
13 जैसे एक पिता अपने बच्चों पर दया करता है,वैसे ही यहोवा ने उन पर दया दिखायी है जो उसका डर मानते हैं।+
13 जो अपने अपराध छिपाए रखता है वह सफल नहीं होगा,+लेकिन जो इन्हें मान लेता है और दोहराता नहीं, उस पर दया की जाएगी।+
22 मैं तेरे अपराधों और पापों को मिटा दूँगा,उन्हें बादलों से, हाँ, घने बादलों से ढक दूँगा।+ मेरे पास लौट आ कि मैं तुझे छुड़ा लूँ।+