व्यवस्थाविवरण 6:6, 7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 आज मैं तुझे जो आज्ञाएँ दे रहा हूँ, वे तेरे दिल में बनी रहें। 7 और तू इन्हें अपने बेटों के मन में बिठाना*+ और अपने घर में बैठे, सड़क पर चलते, लेटते, उठते इनके बारे में उनसे चर्चा करना।+ नीतिवचन 19:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 सलाह को सुन और शिक्षा कबूल कर,+ताकि तू आगे चलकर बुद्धिमान बने।+ इफिसियों 6:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 बच्चो, प्रभु में अपने माता-पिता का कहना माननेवाले बनो+ क्योंकि यह परमेश्वर की नज़र में सही है।
6 आज मैं तुझे जो आज्ञाएँ दे रहा हूँ, वे तेरे दिल में बनी रहें। 7 और तू इन्हें अपने बेटों के मन में बिठाना*+ और अपने घर में बैठे, सड़क पर चलते, लेटते, उठते इनके बारे में उनसे चर्चा करना।+