नीतिवचन 6:33-35 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 33 दर्द और अपमान के सिवा उसे कुछ नहीं मिलता,+उसकी बदनामी दूर नहीं होगी।+ 34 क्योंकि जलन एक पति का क्रोध भड़काती है,जब वह बदला लेगा तो कोई रहम नहीं करेगा,+35 कोई मुआवज़ा* कबूल नहीं करेगा,तू उसे कितना ही बड़ा तोहफा दे, उसका गुस्सा शांत नहीं होगा। नीतिवचन 7:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 अंत में एक तीर उसके कलेजे को भेद देगा,उसका हाल उस पक्षी जैसा होगा,जो तेज़ी से जाल की तरफ उड़ता हैऔर नहीं जानता कि अपनी जान गँवा बैठेगा।+
33 दर्द और अपमान के सिवा उसे कुछ नहीं मिलता,+उसकी बदनामी दूर नहीं होगी।+ 34 क्योंकि जलन एक पति का क्रोध भड़काती है,जब वह बदला लेगा तो कोई रहम नहीं करेगा,+35 कोई मुआवज़ा* कबूल नहीं करेगा,तू उसे कितना ही बड़ा तोहफा दे, उसका गुस्सा शांत नहीं होगा।
23 अंत में एक तीर उसके कलेजे को भेद देगा,उसका हाल उस पक्षी जैसा होगा,जो तेज़ी से जाल की तरफ उड़ता हैऔर नहीं जानता कि अपनी जान गँवा बैठेगा।+