8 उस औरत से कोसों दूर रहना,
उसकी दहलीज़ के पास भी न जाना।+
9 कहीं ऐसा न हो कि तू अपना मान-सम्मान खो बैठे+
और सारी ज़िंदगी तुझे दुख में काटनी पड़े,+
10 या पराए तेरी कमाई से अपना पेट भरें+
और जो कुछ तूने मेहनत से जोड़ा है, वह दूसरों के घर चला जाए।
11 अगर ऐसा हुआ तो जीवन के आखिरी समय में,
जब तेरी ताकत और शरीर जवाब देने लगेंगे, तब तू कराहेगा+