नीतिवचन 2:18, 19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 उसके घर जाना, मौत के मुँह में जाना है,उसकी डगर कब्र की ओर ले जाती है।+ 19 उसके साथ संबंध रखनेवाला कभी लौटकर नहीं आएगा,न ज़िंदगी की राह पर फिर कभी चल पाएगा।+ नीतिवचन 7:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 अंत में एक तीर उसके कलेजे को भेद देगा,उसका हाल उस पक्षी जैसा होगा,जो तेज़ी से जाल की तरफ उड़ता हैऔर नहीं जानता कि अपनी जान गँवा बैठेगा।+ नीतिवचन 7:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 उसने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है,+उसके हाथों बेहिसाब लोग मारे गए।+ नीतिवचन 23:27, 28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 27 वेश्या तो गहरी खाई हैऔर बदचलन* औरत सँकरा कुआँ।+ 28 वह लुटेरे की तरह घात लगाकर बैठती है,+बहुत-से आदमियों से विश्वासघात कराती है।
18 उसके घर जाना, मौत के मुँह में जाना है,उसकी डगर कब्र की ओर ले जाती है।+ 19 उसके साथ संबंध रखनेवाला कभी लौटकर नहीं आएगा,न ज़िंदगी की राह पर फिर कभी चल पाएगा।+
23 अंत में एक तीर उसके कलेजे को भेद देगा,उसका हाल उस पक्षी जैसा होगा,जो तेज़ी से जाल की तरफ उड़ता हैऔर नहीं जानता कि अपनी जान गँवा बैठेगा।+
27 वेश्या तो गहरी खाई हैऔर बदचलन* औरत सँकरा कुआँ।+ 28 वह लुटेरे की तरह घात लगाकर बैठती है,+बहुत-से आदमियों से विश्वासघात कराती है।