भजन 39:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 39 मैंने कहा, “मैं बहुत सावधानी बरतूँगाताकि अपनी जीभ से पाप न कर बैठूँ।+ जब तक कोई दुष्ट मेरे सामने रहेगातब तक मैं अपने मुँह पर मुसका* बाँधे रहूँगा।”+ नीतिवचन 17:27 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 27 जिसमें सच्चा ज्ञान होता है, वह सँभलकर बोलता है,+जिसमें समझ होती है, वह शांत रहता है।*+ नीतिवचन 21:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 जो अपने मुँह और ज़बान पर काबू रखता है,वह खुद को मुसीबत से बचाता है।+ याकूब 1:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 मेरे प्यारे भाइयो, यह बात जान लो: हर कोई सुनने में फुर्ती करे, बोलने में उतावली न करे+ और गुस्सा करने में जल्दबाज़ी न करे।+
39 मैंने कहा, “मैं बहुत सावधानी बरतूँगाताकि अपनी जीभ से पाप न कर बैठूँ।+ जब तक कोई दुष्ट मेरे सामने रहेगातब तक मैं अपने मुँह पर मुसका* बाँधे रहूँगा।”+
19 मेरे प्यारे भाइयो, यह बात जान लो: हर कोई सुनने में फुर्ती करे, बोलने में उतावली न करे+ और गुस्सा करने में जल्दबाज़ी न करे।+