भजन 141:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 हे यहोवा, मेरे मुँह पर एक पहरेदार ठहरा,मेरे होंठों के द्वार पर पहरा बिठा।+ नीतिवचन 10:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 जहाँ बहुत बातें होती हैं, वहाँ अपराध भी होता है,+लेकिन जो ज़बान पर काबू रखता है, वह सूझ-बूझ से काम लेता है।+ सभोपदेशक 10:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 अपने मन में* भी राजा को मत कोसना*+ और न अपने कमरे में जब तू अकेला हो, किसी दौलतमंद को कोसना। क्या पता कोई चिड़िया वह बात उन तक पहुँचा दे या कोई उड़नेवाला जीव उनके सामने तेरी बात दोहरा दे।
19 जहाँ बहुत बातें होती हैं, वहाँ अपराध भी होता है,+लेकिन जो ज़बान पर काबू रखता है, वह सूझ-बूझ से काम लेता है।+
20 अपने मन में* भी राजा को मत कोसना*+ और न अपने कमरे में जब तू अकेला हो, किसी दौलतमंद को कोसना। क्या पता कोई चिड़िया वह बात उन तक पहुँचा दे या कोई उड़नेवाला जीव उनके सामने तेरी बात दोहरा दे।