भजन 37:27 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 27 तू बुराई छोड़ दे और भले काम कर,+तब तू सदा बना रहेगा। नीतिवचन 10:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 नेक जन को याद करके* दुआएँ दी जाती हैं,+लेकिन दुष्ट का नाम मिट जाता है।+ हबक्कूक 2:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 उस आदमी को देखो जो घमंड से फूला हुआ है,वह मन से सीधा-सच्चा नहीं। लेकिन जो नेक है, वह अपने विश्वास से ज़िंदा रहेगा।+
4 उस आदमी को देखो जो घमंड से फूला हुआ है,वह मन से सीधा-सच्चा नहीं। लेकिन जो नेक है, वह अपने विश्वास से ज़िंदा रहेगा।+