9 लेकिन दाविद ने बएरोती रिम्मोन के बेटों रेकाब और बानाह से कहा, “यहोवा के जीवन की शपथ, जिसने मुझे हर मुसीबत से बचाया है,+ 10 जब सिकलग में किसी ने आकर मुझे खबर दी थी कि शाऊल मर गया है+ और उसने सोचा कि वह मुझे खुशखबरी दे रहा है, तो मैंने उसे पकड़कर मार डाला।+ उस खबर देनेवाले को मैंने यही इनाम दिया!