-
न्यायियों 8:2, 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 लेकिन गिदोन ने उनसे कहा, “मैं कौन होता हूँ तुम्हारी बराबरी करनेवाला? हम अबीएजेर के आदमियों+ ने जो किया, उससे कहीं बढ़कर तुम एप्रैमियों+ ने किया।* 3 मिद्यानियों के हाकिम ओरेब और ज़ाएब को परमेश्वर ने तुम्हारे हवाले कर दिया।+ मैंने जो किया वह तुम्हारे मुकाबले कुछ भी नहीं।” गिदोन की बातें सुनकर उनका गुस्सा ठंडा हो गया।
-