भजन 141:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 अगर नेक जन मुझे मारे, तो यह उसका अटल प्यार होगा,+अगर वह मुझे फटकारे, तो यह मेरे सिर पर तेल जैसा होगा,+जिसे मेरा सिर कभी नहीं ठुकराएगा।+ मैं नेक जन की मुसीबतों में भी उसके लिए प्रार्थना करता रहूँगा। नीतिवचन 13:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 बुद्धिमान बेटा अपने पिता की शिक्षा कबूल करता है,+लेकिन हँसी-ठट्ठा करनेवाला फटकार* पर कान नहीं लगाता।+ इब्रानियों 12:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 यह सच है कि जब भी किसी को सुधारा जाता है तो उस वक्त उसे खुशी नहीं होती बल्कि बहुत दुख* होता है, मगर जो इस तरह का प्रशिक्षण पाते हैं उनके लिए इससे शांति और नेकी पैदा होती है।
5 अगर नेक जन मुझे मारे, तो यह उसका अटल प्यार होगा,+अगर वह मुझे फटकारे, तो यह मेरे सिर पर तेल जैसा होगा,+जिसे मेरा सिर कभी नहीं ठुकराएगा।+ मैं नेक जन की मुसीबतों में भी उसके लिए प्रार्थना करता रहूँगा।
13 बुद्धिमान बेटा अपने पिता की शिक्षा कबूल करता है,+लेकिन हँसी-ठट्ठा करनेवाला फटकार* पर कान नहीं लगाता।+
11 यह सच है कि जब भी किसी को सुधारा जाता है तो उस वक्त उसे खुशी नहीं होती बल्कि बहुत दुख* होता है, मगर जो इस तरह का प्रशिक्षण पाते हैं उनके लिए इससे शांति और नेकी पैदा होती है।