3यहोवा परमेश्वर ने जितने भी जंगली जानवर बनाए थे, उन सबमें साँप+ सबसे सतर्क रहनेवाला* जीव था। साँप ने औरत से कहा, “क्या यह सच है कि परमेश्वर ने तुमसे कहा है कि तुम इस बाग के किसी भी पेड़ का फल मत खाना?”+
17 भाइयो, अब मैं तुमसे गुज़ारिश करता हूँ कि जो लोग उस शिक्षा के खिलाफ जो तुमने पायी है, मंडली में फूट डालते हैं और किसी के लिए विश्वास की राह छोड़ देने की वजह* बनते हैं, उन पर नज़र रखो और उनसे दूर रहो।+